सकलडीहा: जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले की कई बीज दुकानों का औचक निरीक्षण, 84 दुकानों से लिए गए 40 नमूने
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम ने शनिवार शाम जनपद भर में बीज केंद्रो का व्यापक औचक निरीक्षण किया। गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य देश से की गई इस कार्रवाई में 84 दुकानों की जांच की गई तथा 40 विभिन्न बीजों के नमूने परीक्षण हेतु एकत्र किए गए, सभी नमूनों को गुणवत्ता परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।