बलियापुर: बलियापुर प्रखंड के सुरुंगा में गाड़ी टकराने के बाद पिटाई से भूलेश्वर कुंभकार की मौत
सुरुंगा में एक गाड़ी टकराने की घटना ने घातक रूप ले लिया, जिसमें सुरुंगा निवासी भूलेश्वर कुंभकार की बेहरमी से पिटाई कर दी गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई भूलेश्वर कुंभकार के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पहाड़ी घोड़ा निवासी सतीश महतो के भाई राधू महतो और उनके साथियों ने झगड़े के दौरान बेहरमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई