घाटमपुर: साढ़ ग्राम पंचायत में फाइलेरिया के मरीजों को बांटी गई किट
साढ़ ग्राम पंचायत में फाइलेरिया के मरीजों को एमएमडीपी किट बांटी गई हैं।इस किट में फाइलेरिया से प्रभावित अंगों की देखभाल के लिए जरूरी सामान जैसे बाल्टी,मग,तौलिया,साबुन और क्रीम शामिल हैं।अधीक्षक डॉ मनीष प्रकाश तिवारी ने बुधवार शाम 5:00 बजे बताया इसका उद्देश्य मरीजों को प्रभावित अंगों की नियमित सफाई करने और व्यायाम करने के लिए प्रेरित करना है।