पाली: नागा बाबा बगीची में गोवत्स राधाकृष्णजी महाराज की ओर से हुआ अनूठा आयोजन, 400 लोगों ने घर से भोजन लाकर एकसाथ ली प्रशादी
Pali, Pali | Oct 28, 2025 जाने माने कथावाचक राधा कृष्ण जी महाराज की ओर से शहर के प्राचीन नागा बाबा बगीची में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया । इसके अंतिम रोज महाराज की प्रेरणा से 400 भक्त अपने घर से बताए मिनीयू के अनुसार खाना बना कर लेकर आए जहां एक जुटता की मिसाल पेश करते हुए इस खाने को एक साथ इकट्ठा कर 400 लोगों ने सामूहिक रूप से प्रसादी को ग्रहण किया जो पाली में उदाहरण बन गया ।