कुलपहाड़: सेना और प्रशासन आमने-सामने: खमां से धौरा में सड़क निर्माण कार्य को रुकवाया, मामला पकड़ रहा है तूल
भूमि विवाद में ग्राम समाज के पक्ष में निर्णय आने के बाद भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) की सड़क निर्माण टीम को सेना के अफसरों ने मौके से वापस लौटा दिया। इस घटना की सूचना डीएम सहित विभागीय अधिकारियों को दी गई है, लेकिन मामला सेना से जुड़ा होने के कारण कोई भी अधिकारी हस्तक्षेप करने से बच रहा है।रविवार को ख़मा से धौरा तक सड़क निर्माण कार्य में बाधा।