पटियाली: थाना सुन्नगड़ी क्षेत्र के वमनपुरा गांव में युवक से गंभीर मारपीट का मामला, ग्रामीण कर रहे हैं गिरफ्तारी की मांग
जनपद कासगंज के पटियाली तहसील क्षेत्र के सुन्नगड़ी थाना क्षेत्र के गांव वमनपुरा में एक व्यक्ति से गंभीर तरीके से मारपीट कर उस पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया गया ,जिसका उपचार आगरा में चल रहा है ,पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओ में मामला दर्ज किया है पर पुलिस ने अब तक एक ही व्यक्ति गिरफ्तार कर पाया है 7 लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।