मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत भरथुआ पंचायत के शंकरपुर गांव में चोरों ने एक घर से लाखों रुपए के आभूषण समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली। इस मामले को लेकर पीड़ित ने मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे में थाने में शिक़ायत दर्ज कराई है। पीड़ित गृहस्वामी मो. गुलजार ने थाने को आवेदन देकर बताया कि रात में सभी सोए थे।