दिनारा: किनारा विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कल से होगा नामांकन
Dinara, Rohtas | Oct 12, 2025 दिनारा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया कल से विक्रमगंज अनुमंडल में कार्यालय 11 बजे से शुरू होने जा रही है। इसी बीच आज NDA सीट की भोसड़ा कर दी है जिसमें दिनारा विधानसभा RLM के खाते में गया है। वही RLM से आलोक सिंह उम्मीदवार होंगे।