जवाली: मतलाहड़ निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बेटी करेगी डॉक्टर की पढ़ाई, अकादमी वालों ने दिया सम्मान
Jawali, Kangra | Nov 5, 2025 जवाली के मतलाहड़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा शर्मा की बेटी चंबा में डॉक्टर की पढ़ाई करेगी. तो वहीं बुधवार को कास्मिक बिजन अकादमी कैहरिया ने उक्त बेटी को सम्मान दिया व उसके उज्जबल भविष्य की कामना की. इसी बिषय पर दोपहर 12 बजे अकादमी चेयरमैन वरिन्द्र नरियाल ने बताया उनकी अकादमी की छात्रा सिमरन शर्मा पुत्री सुरेश शर्मा ने हॉल ही में पीएमटी की परीक्षा पास की है.