उदयपुरा: उदयपुर नगर में खाद वितरण केंद्र पर किसान परेशान, लगी लंबी कतार
रायसेन जिला के उदपूरा तहसील कार्यालय के पास खाद्य वितरण केंद्र बना हुआ है जहां पर किसान खाद लेने के लिए लंबी गद्दार में खड़े देखे गए हमने जानकारी ली मंगलवार के दिन बड़ी लंबी लाइन खाद्य वितरण केंद्र पर देखी गई किसानों को सही टाइम पर खाद नहीं मिल पा रहा है प्रशासन क्षेत्रीय विधायक मंत्री ध्यान दें जिससे बिगड़ी व्यवस्था ठीक हो किसानों को टाइमपर खाद मिले।