खंडवा नगर: डाक विभाग का निर्माण पेक्स 2025 कार्यक्रम संपन्न, अपर कलेक्टर ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित
भारतीय डाक विभाग खण्डवा संभाग द्वारा जिला स्तरीय फिलाटेली प्रदर्शनी “निमाड़ पेक्स 2025” का 2 दिवसीय आयोजन शनिवार को संपन्न हुआ। फिलाटेली एक प्राचीन हॉबी है, भारत सरकार एवं विभिन्न देशों द्वारा समय समय पर घटित होने वाली एतिहासिक घटनाओं पर टिकट जारी किया जाता है। फिलाटेलिस्ट द्वारा इन टिकटों का संग्रहण किया जाता है। प्रदर्शनी में प्रदर्शित होने वाली टिकट की थी