रजौली: कोडरमा में विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी की अध्यक्षता में हुई इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग, रजौली एसडीपीओ भी रहे उपस्थित
Rajauli, Nawada | Aug 20, 2025 रजौली: बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव पुलिस तैयारी में जुट गई है इसी को लेकर झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के एसपी अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में इंटर स्टेट बॉर्डर मीटिंग हुई जिसमें रजौली के एसडीपीओ गुलशन कुमार और नवादा जिले और कोडरमा जिले के मिलने वाले सीमावर्ती थाना क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष बैठक में उपस्थित हुए बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई।