बांधवगढ़: उमरिया नैगमा टोला में डीजे पर डांस को लेकर युवक से मारपीट, ज़िला चिकित्सालय में भर्ती
3 नवंबर सोमवार समय 2 बजे जिला चिकित्सालय स्थित पुलिस चौकी प्रभारी सोनी लाल नामदेव ने मीडिया को जानकारी देते बताया है कि कृष्ण कोरी पिता कुंज बिहारी कोरी उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 8 नैगमा टोला उमरिया बीती रात्रि डीजे सॉन्ग में डांस को लेकर  युवक के साथ की मारपीट गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय में भर्ती इलाज जारी मामला पंजीबद्ध