मोतिहारी: जिले के छौड़ादानो थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात शराब तस्कर संतोष साह हीरामणि को किया गया गिरफ्तार
जिले के छौड़ादानो थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात शराब तस्कर संतोष साह, पिता-भैरो साह, साकिन- हीरामणि, थाना- छौड़ादानो जिला- पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में छोड़ादानो थाना अंतर्गत उत्पाद कांड में अपराधिक इतिहास रहा है। अलग-अलग 04 कांड दर्ज हैं। जानकारी पुलिस के द्वारा मंगलवार दोपहर करीब 02 बजे दि