सुगौली: सुगौली के सुकुल पाकड़ पंचायत में गन्ने के खेत से पुलिस ने बरामद किया 20 वर्षीय युवक का शव
सुगौली पुलिस ने थाना क्षेत्र से एक गन्ने के खेत से शनिवार की संध्या 7 बजे एक 20 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। मृतक सुकुल पाकड़ पंचायत के पखरिया टोला वार्ड 7 निवासी सुरेश सहनी का पुत्र टुनटुन कुमार बताया गया है। युवक की हत्या का आरोप उसके चचेरे भाई सहित अन्य पर लगा है। पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है।