एंटी-रोमियो स्क्वॉड #पिंक_पेट्रोलिंग की टीम ने सेंट्रल स्कूल कलेर, अरवल एवं सेंट एंटनी इंटरनेशनल स्कूल अरवल का दौरा कर छात्र-छात्राओं से संवाद किया। टीम ने महिला उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा से जुड़े कानूनों पर विस्तृत जानकारी दी तथा आत्मरक्षा के उपाय सिखाए। छात्राओं को संदिग्ध व्यवहार पर तत्काल 100 नंबर या हेल्पलाइन पर शिकायत करने की सलाह दी गई।