टोल बचाने के लिए हरियाणा रोडवेज ने टोलकर्मी को कुचला, CCTV में कैद हुई वारदात <nis:link nis:type=tag nis:id=gurugram nis:value=gurugram nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=gurugramnews nis:value=gurugramnews nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=crimenews nis:value=crimenews nis:enabled=true nis:link/>
गुड़गांव सोहना रोड स्थित घामडोज टोल पर एक बड़ा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां टोल बचाने के लिए हरियाणा रोडवेज ने टोलकर्मी को कुचल दिया,तो वही ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, हालांकि टोलकर्मी को घायल अवस्था में आनन-फानन में निजी अस्पताल में कराया गया है, दरअसल सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि कार के निकलते की बस ड्राइवर बस को भगाने लगा और मौके पर खड़े टोलकर्मी को टक्कर मारकर फरार हुआ, फ़िलहाल गुरुग्राम पुलिस ने रविवार दोपहर 12 बजे कहा की सीसीटीवी के आधार पर हरियाणा रोडवेज ड्राइवर के खिलाफ की जांच शुरू कर दी है..