दरभंगा: छात्र नेता दिलीप कुमार को दरभंगा पुलिस ने हिरासत में लिया, पटना में TRE-4 भर्ती अभ्यर्थियों का कल था आंदोलन
TRE-4 भर्ती विज्ञापन जारी न होने से नाराज अभ्यर्थियों के आंदोलन कल पटना में होना था।उससे एक रात पहले छात्र नेता दिलीप कुमार की हिरासत के समय बयान जारी कर वीडियो में उन्होंने कहा पुलिस आई है, बिना कोई कारण बताए मुझे थाने ले जाया जा रहा है। मेरा प्रचार वाहन भी पटना में ज़ब्त कर लिया गया है और चार छात्रों को कोतवाली थाना ले जाया गया है।