मुंगावली: मढ़ी खुर्द गांव में बाढ़ सहायता वितरण में अनियमितता, ग्रामीण ने एसडीएम से जांच की मांग की
मढ़ी खुर्द गांव में वर्ष 2021 की अतिवृष्टि और बाढ़ सहायता राशि के वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। ग्रामीण नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने मंगलवार को दोपहर लगभग एक बजे जनसुनवाई में एसडीएम इसरार खान को आवेदन देकर पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है।आवेदक ने सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर आरोप लगाया कि कई लोगों को दो बार सहायता राशि दी गई।