कुनौली पुलिस ने 600 ml प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।कुनौली थानाध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 06 पीस (100 ml प्रत्येक) प्रतिबंधित कफ सिरप, कुल 600 ml, बरामद किया।बुधवार की शाम4बजे थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि यह कारवाई कुनोली बाजार से की गई है।पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त क