गुमला जिला के पालकोट प्रखंड में स्थित गोबरसिली पहाड़ पर्वत स्थल प्रकृति की अद्भुत छांटा बिखरे हुए स्थित है,जहां पर लोग पालकोट गुमला ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी घूमने और पिकनिक मनाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और इस क्षेत्र को रामायण काल से जोड़ा जाता है लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि आज भी प्रशासनिक उदासीनता की वजह से उपेक्षित है