गोहाना: राजकुमार सैनी के बयान पर गोहाना वाल्मीकि आश्रम में हुई बैठक
Gohana, Sonipat | Oct 13, 2025 पूर्व सांसद राज कुमार सैनी द्वारा चंडीगढ़ में भगवान वाल्मीकि पर की गई अभद्र टिप्पणियों से वाल्मीकि समाज आहत है। सोमवार को गोहाना स्थित वाल्मीकि आश्रम में संतों स्वामी रमेश विकल, बाबा मन शाह, बाबा रवि शाह, बाबा संगम नाथ, स्वामी गुरुचरण व स्वामी ब्रजेश ने सैनी के बयानों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उनके शब्द माफी के लायक नहीं हैं।