स्पीति: विधायक अनुराधा राणा ने कहा, मयाड़ घाटी की सड़कों की स्थिति सुधारने का कार्य निरंतर जारी है
विधायक अनुराधा राणा ने कहा मयाड़ घाटी की सड़कों की स्थिति को सुधारने का कार्य निरंतर जारी है l धोन्धल नाले में पानी अधिक होने के कारण अभी तक पाइप डालना भी संभव नहीं था हालांकि उपरोक्त जगह पर झूला एक दिन में तैयार कर लिया गया था और साथ ही अस्थाई तौर पर यातायात भी बहाल कर लिया गया जबकि चंगुट एवं उड़गोस नाले पर पाइप डाल कर आवागमन को सुगम बनाने का कार्य किया।