किशनगंज: किशनगंज में अवैध बजरी परिवहन पर शिकंजा, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली की गई ज़ब्त
जानकारी बुधवार दोपहर 12 बजे मिली किशनगंज तहसील क्षेत्र के रामगढ़ दडपूरा के पास खनन विभाग की टीम ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त की, जो अवैध बजरी परिवहन में शामिल थे। खनन विभाग के अधिकारी अंशुमान मीणा ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की।