लहार: एसआईआर सर्वे को लेकर एसडीएम विजय यादव ने जलालपुरा के ग्रामीणों से किया संवाद
Lahar, Bhind | Nov 29, 2025 लहार एसडीएम विजय यादव ने आज दोपहर 1बजे के आसपास SIR सर्वे को लेकर जलालपुरा ग्राम पंचायत केपंचायत भवन में ग्रामीणों से किया जनसंवाद, उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इसमें अपनी सहभागिता निभाता बहुत जरूरी है, सर्वे में प्रत्येक मतदाता भाग ले, यह सर्वे करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है ताकि सही और गलत की पहचान हो सके