फरीदाबाद: फ़रीदाबाद: नीलम बाटा रोड पर बाटा फ्लाईओवर के पास नगर निगम ने मीट-बिरयानी की चार दुकानें सील कीं
फरीदाबाद नगर निगम ने आज नीलम बाटा रोड स्थित बाटा फ्लाईओवर के पास मीट और नॉनवेज बिरयानी बेचने वाली लगभग चार दुकानों को बुधवार दोपहर सील किया। इस कार्रवाई में एक दुकान नॉनवेज बिरयानी की और तीन दुकान मीट की थीं। नगर निगम की टीम ने यह कदम उन दुकानों के खिलाफ उठाया, जिनके पास वैध लाइसेंस या परमिशन नहीं था और जो नगर निगम द्वारा तय की गई स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मानक