मनातू थाना क्षेत्र ग्राम झांसी के जंगली क्षेत्र में अवैध रूप से करीब 7 एकड़ में लगी अफीम की खेती को चिन्हित कर नष्ट किया गया। मनातू। इसी क्रम में दिनांक 24.12.2025 को मनातू थाना अंतर्गत ग्राम झांटी के जंगली क्षेत्रों में अवैध रूप से करीब 07 एकड़ में लगी अफीम की खेती को चिन्हित किया गया। उक्त खेती को शुरुआती अवस्था में ही ट्रैक्टर चलाकर पूर्ण रूप से विनष्ट।