नोएडा: थाना बिसरख पुलिस ने करोड़ों की GST चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, दो शातिर गिरफ्तार! #Noida #BreakingNews
नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई! थाना बिसरख पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए GST चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी की थी। पुलिस ने कब्जे से कूटरचित दस्तावेज, फर्जी सील, मोहर, चेकबुक, आधार कार्ड और अकाउंट ओपनिंग फॉर्म बरामद किए हैं। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने फर्जी आधार, पैन और किरायानामा तैयार कर बैंक में खाते खोले थे और GST रिफंड के नाम पर करोड़ों का फर्जी लेन-देन किया गया।