उमरेठ: गायगोहान पहुंचे प्रभारी मंत्री, कोल्ड्रिफ सिरप से पीड़ित परिवार से की मुलाकात
छिंदवाडा के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह गुरुवार को 4 बजे उमरेठ पहंुचे। उमरेठ में उन्होंने कोल्ड्रिफ सिरप पीने से मृत हेतांश सोनी के परिजनों से मुलाकात की। इस परिवार से इलाज के खर्च बच्चे को हुई परेशानी आदि को लेकर उन्होंने जानकारी ली। गुरुवार को प्रभारी मंत्री ने उमरेठ, परासिया, बेलगांव आदि जगहों पर सिरप से मृत बच्चों के परिजनों से चर्चा की।