लातेहार: पीएम जनमन धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले के 792 PVTG परिवारों को मिला आवास, ITDA निदेशक ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 792 पीवीटीजी लाभुकों को आवास की स्वीकृति मिली है। जिसमें 788 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि भुगतान कर दी गई है। जानकारी आई टीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई ने मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे दी।