मऊ: कोपागंज के अदरी में ऑपरेशन मुक्ति के अंतर्गत नशा के विरुद्ध जनजागरूकता एवं रेस्क्यू अभियान चलाया गया
महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत ऑपरेशन मुक्ति अभियान का आयोजन जनपद मऊ विकास खंड कोपागंज नगर पंचायत अदरी में किया गया। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में अभियान 21 नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित किया जा रहा।