प्रतापगढ़: बाबू जगजीवन राम बालिका छात्रावास में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया, बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने का दिया संदेश
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बाबू जगजीवन राम बालिका छात्रावास में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉक्टर अंजलि राजोरिया रही। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बालिकाओं के व्यक्तित्व, विकास, आत्मरक्षा और शिक्षा के महत्व पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। बालिका सशक्तिकरण पर आधारित रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।