निवाड़ी: कलेक्टर ने 10 साल से बंद टेहरका समिति को शुरू कराया, किसानों को 30 टन खाद वितरित
Niwari, Niwari | Oct 9, 2025 जिले में किसानों को सुविधा के साथ खाद का वितरण सेवा सहकारी समितियों के द्वारा किसानों को वितरित कराया जा रहा है 10 वर्षों से बंद सेवा सहकारी समिति टेहरका को कलेक्टर के द्वारा चालू करवा कर अधिक से अधिक किसानों को समिति का सदस्य बनाकर सुविधा के साथ खाद वितरण कराया गया वहीं 30 टन खाद आज 9 अक्टूबर गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे टेहरका घूघसी समिति में वितरण किया गया