दुर्ग: दुर्ग ब्लॉक के रिसामा गांव में 13 अक्टूबर को ग्रामीणों ने प्राथमिक शाला में तालाबंदी की
Durg, Durg | Oct 14, 2025 दुर्ग ब्लॉक के रिसामा गांव में 13 अक्टूबर को ग्रामीणों ने प्राथमिक शाला में तालाबंदी कर दी।ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर 2 बजे कहा कि बताया कि रिसामा प्राथमिक शाला में कक्षा पहली से पांचवी तक के लगभग 80 विद्यार्थी पढ़ते हैं। यहां हेडमास्टर नरेश ठाकुर और दो सहायक शिक्षक मोहन सिंह ठाकुर व गेश्वर राजू साहू पदस्थ हैं। हेडमास्टर 11 अक्टूबर तक अवकाश पर थे,