बालोद: CMHO कार्यालय में ACB ने छापा मारा, 30 हजार की रिश्वत लेते दो बाबू गिरफ्तार कर रायपुर ले गए
Balod, Balod | Oct 16, 2025 गुरुवार सुबह 11.30 बजे बालोद जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) रायपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के दो बाबुओं को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 15-15 हजार रुपए, कुल 30 हजार रुपए की रकम जप्त की गई है। एसीबी की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।