मधवापुर: बसबरिया गांव में आग लगने से पांच घर जलकर हुआ राख, करीब 4 से 5 लाख रुपये मूल्य की परिसंपत्ति की हुई क्षति
मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाना के बसबरिया गांव में शुक्रवार को आग लगने से 5 घर जलकर राख हो गया। काफी प्रयास के बाद स्थानीय ग्रामीण, पुलिस बल और अग्निशमन दस्ते के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक इन घरों में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए। करीब 4 से 5 लाख रुपये मूल्य की परिसंपत्तियों की क्षति होने की बात अग्निपीड़ितों द्वारा बताई जा रही है।