दतिया: उचाड़ गांव में सिंध नदी में बहा सरपंच का बेटा, SDERF की टीम कर रही है रेस्क्यू, मुंबई में था इंजीनियर
Datia, Datia | Sep 20, 2025 दतिया जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र के उचाड़ गाँव में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। गांव का 28 वर्षीय किशुन चतुर्वेदी नहाते समय सिंध नदी के तेज बहाव में बह गया। पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। अब SDRF की टीम उसकी तलाश कर रही है। सुबह करीब 7 बजे किशुन अपने दोस्तों और चचेरे भाइयों के साथ नहाने गया था।