धरहरा: आरपीएफ पोस्ट जेएमपी द्वारा दो कुख्यात टीओपीबी किशोर चोरी के मोबाइल के साथ पकड़े गए
आगामी त्यौहारों और बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क और सक्रिय रहने तथा अवांछित गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। रविवार सोमवार की मध्य रात्रि को लगभग 2बजकर40 मिनट पर पोस्ट ऑफिस जमालपुर को सूचना मिली कि धरहरा रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात कैंपिंग स्टाफ हेड कांस्टेबल शेखर रे ने दो किशोर को निरुद्ध किया।