दमोह: जिले में खाद्य उपलब्धता पर पहले योजना, फिर वितरण, खाद्य वितरण पर जिला प्रशासन की पैनी नजर
Damoh, Damoh | Oct 28, 2025 दमोह जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद्य उपलब्ध है। किसानों को किसी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस संबद्ध में आज मंगलवार सुबह 11 बजे कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यवस्थाएं बनी रहे इसलिए खाद्य वितरण से पहले टोकन का वितरण किया जाता है। प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है, अगर खाद्य उपलब्ध होगी तो उसके पहले टोकन वितरित किए जाएंगे।