करगहर विधानसभा क्षेत्र के कोचस थाना क्षेत्र के चतरा में एक राजनीतिक दल का प्रचार प्रसार करते हुए वर्दी में एक शख्स का फोटो वायरल होने के बाद रोहतास एसपी ने मामले का जांच कराया है। एसपी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वर्दी में दिख रहा शख्स कोई चौकीदार नहीं बल्कि वह ग्राम रक्षा दल में शामिल है। वायरल वर्दी में शख्स का पहचान चतरा गांव का गर्जन सिंह है...