गुमला: जोलो नदी से बालू का अवैध उठाव जारी, शहरों में ₹3000 प्रति ट्रैक्टर बेचा जा रहा है
Gumla, Gumla | Nov 20, 2025 गुमला जिला में लगातार अवैध बालू उत्ख़नन रोकने को लेकर पुलिस और खनन विभाग लगातार प्रयासरत है। बावजूद बालू तस्कर बेखौफ होकर नदियों का दोहन कर बालू की निकासी में लगे हैं। तस्कर जोलो पुल के समीप से ही बालू का खनन कर रहे हैं जिससे करोड़ो से बने पुल का अस्तित्व खतरे में है। 3000 प्रति ट्रैक्टर शहरों में बेचा जा रहा है। सुबह से लेकर शाम तक बालू की निकासी हो रही है।