भीलवाड़ा: गर्म सरिये के दागने से 9 महीने के मासूम की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पेट पर भोपे ने लगाया था डाम
भीलवाड़ा में अंधविश्वास के कारण एक मासूम की जान चली गई। 9 महीने के मासूम को सर्दी-जुकाम और सांस लेने में परेशानी हुई तो परिजन उसे भोपे के पास ले गए। भोपे ने बच्चे को गर्म सरिये से दागा।इससे बच्चे की हालत बिगड़ गई।जहां तीसरे दिन शनिवार की देर रात मासूम की मौत हो गई।