विजयराघवगढ़: 19 को बंजारी में कलेक्टर करेंगे सुनवाई, बायपास परियोजना से प्रभावित गांवों में लोक सुनवाई शिविर होगा आयोजित
विजयराघवगढ़ से कैमोर तथा बरही बायपास निर्माण के लिए कटनी के तहसील विजयराघवगढ़ के अन्तर्गत ग्राम बंजारी, मझगवां, गौरहा एवं कलहरा तथा तहसील बरही के ग्राम खन्ना बंजारी, बरही एवं बुजबुजा की जमीनों का अर्जन किया जाना है। इसके लिए कलेक्टर आशीष तिवारी ने इन सभी ग्रामों में लोकसुनवाई के लिए अपर कलेक्टर एवं जिला भू-अर्जन अधिकारी नीलांबर मिश्रा को नियुक्त किया है।