बड़ौदा: अंतर्राज्यीय सीमा समन्वय बैठक आयोजित, बड़ौदा-बमोरी के बीच दोनों राज्यों के अधिकारी मौजूद रहे
Badoda, Sheopur | Oct 18, 2025 श्योपुर। जिले की बडोदा तहसील के पडौसी राज्य राजस्थान की अंता विधानसभा में होने वाले चुनाव सहित दीपावली को लेकर शनिवार को शाम 04 बजे मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त अंतर्राज्यीय सीमा समन्वय बैठक पुलिस चौकी बमोरी कलां पर आयोजित की गई। इस अवसर पर श्योपुर एसडीएम गगन सिंह मीणा, एसडीओपी श्योपुर राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।