आरोन: आरोन सिविल अस्पताल में नशे के आदी व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत, मरने से पहले स्मैक बेचने वालों के बताए नाम
Aron, Guna | Dec 20, 2025 आरोन में नशे का आदि बरबटपुरा निवासी लखन अहिरवार की उपचार के दौरान बीती रात रात सिविल अस्पताल में मौत हो गई। 20 दिसंबर दोपहर को CBMO KN भीलवारे ने कहा, व्यक्ति की मौत को लेकर पुलिस को सूचना दी है। मृतक लखन अहिरवार का 19 दिसंबर का सिविल अस्पताल के बाहर पड़े होने का वीडियो 20 दिसंबर को वायरल हुआ है, जिसमे वह स्मैक एविल इंजेक्शन बेचने वालों के नाम बता रहा है।