बिलासपुर: बिलासपुर में खजुरिया गांव के पास पैदल जा रहे युवक को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, सीएचसी में कराया गया भर्ती
बिलासपुर में शुक्रवार की दोपहर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना उपचार करा रहे बरेली निवासी राजवीर ने बताया कि वह बरेली से खजुरिया बस द्वारा पहुंचा इसके बाद वह पैदल किसी काम से जा रहा था तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी हादसे के बाद पहुंची एंबुलेंस की मदद से उसे सीएचसी पहुंचाया गया।