उकलाना: हिसार में टोहाना-सुरेवाला रोड स्थित होटल मालिक की हत्या का आरोपी मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार, डिलीवरी बॉय बनकर छिप रहा था
Uklana, Hissar | Apr 17, 2025 हिसार मे टोहाना-सुरेवाला रोड स्थित शिव स्टार होटल के मालिक की हत्या के मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। भीमेंवाला निवासी अजय पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उकलाना थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। थाना प्रभारी अमित कुंडू ने बताया कि मृतक बलवान सिंह जुल्हेडा, जींद का रहने वाला था। वह होटल के साथ शराब के ठेकों का भी काम करता था।