सोनुआ: सोनुआ के झींगामर्चा में जर्जर सड़क को लेकर 9 गांवों के ग्रामीणों की बैठक
सोनुआ प्रखंड के झींगामर्चा सिद्धू कानू मैदान में रविवार को 9 गांवों के सैकड़ों ग्रामीण जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर जुटे। बैठक की अध्यक्षता ग्राम मुंडा बीरबल मुर्मू ने की। ग्रामीणों ने बताया कि रामचंद्रपुर से झींगामर्चा, उडूनिया, बड़ाईकोचा, सरेंगदा होते हुए पाताहातु, माइलपी और केड़ाबीर गांव तक जाने वाली सड़क वर्षों से खराब हालत में है। बारिश के समय स्