पीपलू: झिराना थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली और एक अन्य ट्राली को किया ज़ब्त
Peeplu, Tonk | Nov 1, 2025 झिराना थाना अधिकारी हरीमन मीणा ने शनिवार को बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार पुलिस ने ग्राम हनोतिया में सहोदरा नदी रपट के पास से अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्राली व एक अन्य बजरी से भरी हुई ट्राली को जप्त किया है।