बहादुरगढ़: सीआईए वन पुलिस टीम ने एक आरोपी को दो अवैध हथियार व 10 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
सीआईए वन बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि सन्नी निवासी गोहाना अवैध हथियार लिए हुए कहीं जाने की फिराक में बस स्टैंड के पास खड़ा हुआ हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए शक के आधार पर एक युवक को काबू किया। जिसकी पहचान उपरोक्त के तौर पर की गई। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उससे 2 अवैध हथियार और 10 जिंदा बरामद हुए।